
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक- 22.04.24 को वादी श्री शैलेन्द्र चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी प्लाट न0 3/4 फेज 2, लक्ष्मी विहार, बहादराबाद हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन मे वादी के घर के अन्दर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 231/24 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण के लिये उच्चाधिकारी गण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष बहादराबाद हरिद्वार नरेश राठौड़ के पर्यवेक्षण मे टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास अवलोकन कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 27.04.24 को पीर की मजार बहादराबाद माल सहित अभि0 राहुल को दबोचा।
*आरोपित का विवरण-*
1- राहुल पुत्र राकेश शर्मा निवासी कल्याण नगर राजावाला तालाब थाना बूडिया चुंगी जिला यमुनानगर हरियाणा
*बरामद माल*
02 अद्द पीली धातु के कंगन, 02 अद्द चूडी, एक जोडी कानों की झुमकी, एक जोडी कानों के टाप्स (कुल दो जोडी कान के कुण्डल) एक अद्द गले की चैन मय लॉकेट, तथा सफेद धातू की 01 कटोरी, 01 गिलास, 01 चम्मच, व 1,52,130/- रूपये कैश बरादम
*पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौड, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- उ0नि0 विजय प्रकाश थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- कानि. 938 बलवन्त सिंह थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- कानि. 607 नितुल यादव थाना बहादराबाद हरिद्वार

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन