September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने लपके दो मोबाइल झपटमार,पलक झपकते ही मोबाइल झपटकर हो जाते थे फुर्र, अब फंस गये पिंजरे मे।

हरिद्वार से सटे कनखल मे स्कूटी सवार दो आवारा किस्म के लडको ने बजाय मेहनत करके खाने के झपटमारी का रास्ता क्या चुना कि पुलिस के कान खडे हो गये आपको बता दे कि दिनांक 03/01/23 को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत दो स्कूटी सवार लडकी ने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए पैदल चलरहे एक आदमी से मोबाइल झपटकर फरार हो जाने की सूचना में कनखल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1- अकरम पुत्र रियाज निवासी मोहल्ला कस्साबान पीठ बाजार ज्वालापुर
2- मोहम्मद कैफ पुत्र मुरसलीन निवासी मोहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

*बरामदगी-*
1- एक अदद Opoo मोबाइल
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी

*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष नरेश राठौर
2. उ0नि0 देवेंद्र तोमर
3. का0 407 सतेन्द्र रावत
4- का0 714 जयपाल सिंह

You may have missed

Share