राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार के थाना श्यामपुर ने खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की है जासमे चार युवको को शराब पीकर सड़क पर बिना नंबर की बोलेरो दौड़ाना महंगा पड गया पुलिस ने वाहन चालक सहित 04 को हिरासत मे लेकर वाहन सीज कर दिया है आपको बता दे कि शारदीय कांवड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।इसी क्रम में थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रासियाबड के पास सड़क पर खुले आम शराब का सेवन करने व आने जाने वाले लोगों को परेशान करने संबंधी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत कार सीज कर कार चालक को एमवी एक्ट के तहत व कार में सवार अन्य 03 व्यक्तियों को 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर हिरासत में लिए गया।
*व्यक्तियों के नाम पता*
1-प्रशांत कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर रोड देहरादून
2- दीपक पुत्र प्रेम भारद्वाज निवासी गढी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून
3- सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी उपरोक्त
4- अनुराग कलूडा पुत्र कलम सिह निवासी उपरोक्त

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री