
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक व्यक्ति को 25 पेटी अवैध देशी और अंग्रेजी शराब कीमत लगभग (डेढ़ लाख ) के साथ चमगादड़ टापू के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह शराब अलग-अलग स्थानों से एकत्रित की गई थी। चुनावी माहौल के दौरान, इन अवैध शराब की मांग बढ़ने पर आरोपी इसे ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था।पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम मनोज पुत्र विक्रम, निवासी चंडी घाट पुल के नीचे, हरिद्वार, बताया। उसके पास से 25 पेटियों में कुल 1208 पव्वे (माल्टा देशी शराब और अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का) बरामद हुए है आरोपित के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैl
*नाम पता आरोपित-*
1. मनोज पुत्र विक्रम निवासी चंडी घाट पुल के नीचे, हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
*पुलिस टीम मे
.1उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी
2.उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा
3.कांस्टेबल सौरभ नौटियाल
4.कांस्टेबल कमल मेहरा शामिल थे ।

More Stories
भारत सरकार के प्रगति पोर्टल विषय पर पीआईबी देहरादून द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित ,आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करने में ‘प्रगति पोर्टल’ की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी !
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ