राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*K-TEN स्पा सेंटर का संचालक अनुज व दो अन्य युवक चढ़े पुलिस के हत्थे*
*पुलिस टीम ने कथित स्पा सेन्टर से 02 युवतियों को भी किया बरामद*
*स्पा सेन्टर मालिक बाहर से लड़किया बुलवाकर कराता था देह व्यापार का धंधा*
*कोतवाली गंगनहर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों की जांच हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसके क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा गंगनहर क्षेत्रांतर्गत गणेशपुर चौक के पास K-TEN स्पा सेंटर में मसाज कराने की आड़ में बाहर से लड़किया बुलवाकर देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी करते हुए के0 टेन स्पा सेंटर के मालिक अनुज सहित 02 युवकों व 02 युवतियों को धर दबोचा गया।
जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0- 421/2023 धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभि0गणः-*
1- अनुज पुत्र भोपाल सिंह निवासी मलकपुर थाना किराना जिला शामली उ0प्र0
2- मनोज पुत्र हरपाल निवासी ग्राम झबड़पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फर नगर उम्र 28 वर्ष
3- पुलकित पुत्र राधेश्याम निवासी आवास विकास रूड़की थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर
2- हे0का0 167 बृजकिशोर
3- का0 1106 लाल सिंह
4- म0का0 1044 रोमा
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन