राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*कोतवाली ज्वालापुर*
कोतवाली ज्वालापुर पर जमालपुर कलां थाना कनखल निवासी जमशीद पुत्र जमीर हसन द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी की अभियुक्त नवाब अब्बासी पुत्र इंतज़ार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड पाँवधोई कोतवाली जनपद हरिद्वार द्वारा धोखाधड़ी कर वादी की ज़मीन को वक्फ़ बोर्ड में जाने से बचाने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर ₹ 300000/- हड़प लिए हैं।
जिसके संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुक़दमा अपराध संख्या 11/2023 धारा 420,468,471 आईपीसी से गिरफ़्तार IPC पंजीकृत किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को दिनांक 05/03/23 को अभियुक्त नवाब अब्बासी पुत्र इन्तज़ार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल हुई।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 471, 204 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त को पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।
*नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त*
नवाब अब्बासी पुत्र इन्तज़ार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*वक़्फ़ बोर्ड की सम्पत्ति की ख़रीद फ़रोख़्त या उसके नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा- मुख़्तार मोहसिन (आईपीएस),आईजी/सीईओ वक्फ बोर्ड*
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक शमशेर अली
2. उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा
3. कांस्टेबल सतवीर
4. कांस्टेबल रवि
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !