September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने 4 और पत्थरबाजो को चिन्हित कर किया गिरफ्तार, महमूदपुर मे होने वाले चुनाव को लेकर हुई थी पत्थरो की बरसात, कलियर पुलिस ने अब तक 12 पत्थरबाजो को खिलाई जेल की हवा अभी भी कई और है रडार पर।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 03/01/24 को थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत ग्राम महमूदपुर में चुनाव प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के मध्य हुए बलवे के संबंध में पुलिस द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए 21 पत्थरबाजों तथा लगभग 50 अज्ञात के खिलाफ भी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बहाल की तथा दिनांक 03.1.25 को ही कुल 8 दंगाइयों को धारा-170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया, तथा अन्य दंगाइयों की तलाश की जा रही थी।

 

इसी क्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर पुलिस के द्वारा दिनांक 07/01/25 को शाम के समय हज हाउस के पास कलियर में कुछ व्यक्तियों के द्वार विधि विरुद्ध जमाव तथा राजनैतिक वर्चस्व हेतु आमदा फसाद होने की संभावना की सूचना मिली, जो कि बलवे में भी शामिल होने पाए गए, काफी समझाने पर है माने जिस पर पुलिस द्वारा 4 व्यक्तियों के मौके से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1. सनव्वर पुत्र ताहिर हुसैन

2. अकबर अली उर्फ राजा पुत्र माहिर हुसैन

3.मो0 शाद उर्फ सादिक पुत्र लईक

4. कासिफ पुत्र माहिर हुसैन

समस्त निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कालियर जनपद हरिद्वार

 

*पुलिस टीम*

समस्त पुलिस बल थाना कलियर

You may have missed

Share