
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में झबरेड़ा स्थित फिनोलेक्स कम्पनी से प्राप्त 12 मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर व एक बोलेरो गाड़ी को हरी झंड़ी दिखाकर थानों के लिए रवाना किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर फिनोलेक्स कम्पनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रत्नाकर प्रकाश बार्वे, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट(प्लांट हैड ) रुड़की प्लांट श्री प्रवीन अहीरे, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीएफओ अभिनव त्यागी, एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, सीआईयू रुड़की प्रभारी आदि मौजूद रहे।
फिनोलेक्स कम्पनी द्वारा इससे पूर्व भी राजकीय कार्य हेतु वर्ष 2021 मे थाना झबरेड़ा को एक बोलेरा गाडी व वर्ष 2022 मे सीओ मंगलौर को एक मेहेन्द्रा टीयूबी 300 उपलब्ध कराई गई थी।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन