*चल-अचल संपत्ति की जांच जारी, प्रक्रिया पूरी होने तक संपत्ति विक्रय पर रोक हेतु पत्राचार*
*एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित*
*अभियुक्त के बैंक खातों को किया गया सीज*
*हज्जावान स्थित मुस्लिम फंड कार्यालय के दस्तावेज भी लिए कब्जे में*
*कहीं और तो फंडिंग नहीं की गई है इस तरफ भी हमारा ध्यान है, हम कई एंगल से जांच कर रहे हैं लोगों से अपील है कि धैर्य बनाए रखें, पुलिस टीमें अपना काम कर रही है, सही कार्रवाई होगी :: एसएसपी हरिद्वार*
*कोतवाली ज्वालापुर*
आज दिनांक 22/01/23 को कोतवाली ज्वालापुर पर वसीम राव पुत्र समीम राव निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी-अब्दुल रज्जाक पुत्र शर्फू निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार जो म्यूच्यूअल बेनिफिट लिमिटेड मुस्लिम फंड नामक संस्था पिछले 20 वर्षों से मेन रोड मोहल्ला हज्जावान ज्वालापुर में चला रहा था एवं जिसने वादी के ₹ 2.81 लाख के अतिरिक्त संस्था में अन्य व्यक्तियों द्वारा जमा धन को भी हड़पकर फरार हो जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में आईपीसी की धाराओं 406, 420 में पंजीकृत कर सरगर्मी से अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
उपरोक्त संबंध में एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल गहनता से मामले की जांच-पड़ताल करने एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों के क्रम मे ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल अब्दुल रज़्ज़ाक़ व मुस्लिम फंड के बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडीयन ओवरसीज़ बैंक खातों को आज रविवार होने के बावजूद प्रबंधकों से लगातार एवं उचित सम्पर्क/पत्राचार कर फ़्रीज़ किया गया।
मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही पुलिस की एक टीम अब्दुल रज़्ज़ाक़ की चल-अचल सम्पत्तियों का पता लगा रही है जिनके विक्रय पर रोक लगाने के लिए ज़िलाधिकारी हरिद्वार से पत्राचार किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उचित माध्यम से विभिन्न जांच एजेंसियों से संपर्क साधा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त के कई करीबी लोगों से अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सघन पूछताछ की जा रही है।
उक्त संबंध में हज्जावान स्थित मुस्लिम फंड कार्यालय के कंप्यूटर, महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सहित समस्त दस्तावेजों को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर दस्तावेज़ों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।मुकदमा दर्ज है, विवेचना जारी है।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद