January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश,मामूली सी गाली गलोच के चलते कुल्हाड़ी से वार कर दिया था हत्या को अंजाम,हाईटेक टेक्नालॉजी हुई फैल पुरानी मुखबिर व्यवस्था के चलते ही मिली पुलिस को कामयाबी।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में एक के बाद एक ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासों लोगो मे पुलिस की पोजिटिव छवि बनती जा रही है इसी कडी मे आज हरिद्वार पुलिस ने मोहम्मदपुर जट्ट के कबूतरबाजी और नृशंस हत्याकांड की हर परत खोलकर हकीक़त से रू-ब-रू कराने की कोशिश कामयाब हुई है कुछ दिन पहले ही खून से भरी मिली थी चादर, गंदे नाले में पड़ा मिला था अविवाहित अधेड का शव जिसके बाद पूरे क्षेत्र में फैल दहशत फैल गई थी यह मर्डर पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था जिसमे न कोई राह न कोई ईलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज, लेकिन सच्चाई सामने लाने की ज़िद बनी खुलासे की बानगी मृतक की गाली-गलौज सुन कथित हत्यारे ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम इस हत्याकांड को खोलने के लिए पुलिस ने मॉडर्न जमाने में पुरानी मुखबिर पद्घति और साक्ष्य एकत्र करने की कला का प्रयोग किया जो शत प्रतिशत काम आया एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल का कहना है कि *”हमको इसमें कोई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस नहीं मिल पा रही थी लेकिन टीम ने मेहनत कर पुराने तरीकों से सभी एविडेंस कलेक्ट किए, पूरी टीम बधाई की पात्र है

कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 30.01.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोहम्मदपुर जट में अकेले रह रहे वृद्ध का बिस्तर खून से सना हुआ है लेकिन उक्त वृद्ध गायब है। बाद में मृतक का शव बुरी स्थिति में घटनास्थल से कुछ दूरी पर गंदे नाले से बरामद हुआ था। घटना की संवेदनशीलता/नृशंसता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ जितेंद्र मेहरा, सीओ रुड़की (तत्समय मंगलौर) पल्लवी त्यागी, एसएचओ मंगलौर अमरचंद शर्मा समेत तमाम पुलिस अधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम व स्वान दल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं घटना के अनावरण के लिए कई टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम रक्त बिंदुओं के आधार पर डेड बॉडी तक पहुंची। आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर फॉरेंसिक टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए।

सुबह-सुबह उक्त घटना के संज्ञान में आने पर गांव में चौतरफा सनसनी फैल गई जिसने सुना वही घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया।

प्रारंभिक तौर पर दिखा कि किसी धारदार हथियार से वीभत्स तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करना, लोगों से कम मिलना जुलना एवं अन्य भी किसी प्रकार की कोई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस न मिलने के कारण घटना का खुलासा करना हरिद्वार पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया।

घटना के सबंध में श्री सुखपाल पुत्र रूपराम निवासी मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर की लिखित शिकायत पर अंतर्गत धारा 302, 201 आईपीसी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

गठित की गई कई पुलिस टीमों द्वारा हजारों हजार मिली जानकारियों को आपस में जोड़ते हुए यह प्रकाश में आया कि संदिग्ध अंकित जो लगातार अपने ठिकाने बदलता है तथा जंगलों में निवास करता है, का मृतक से वार्तालाप होता था लेकिन पिछले कुछ समय से विवाद भी था।

दिनांक 03.02.24 को मुखबिर की सूचना पर नारसन क्षेत्र में पैदल जा रहे उक्त संदिग्ध (अंकित) को दबोचकर पूछताछ की गई तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया। यह भी जानकारी में आया कि उक्त अंकित कई दिनों बाद राजस्थान से वापस लौटा था।

पूछताछ में सामने आया कि अंकित की दोस्ती कबूतर पालन और पेंटर का काम करने वाले रमेश (मृतक) से थी। अंकित ने मृतक रमेश के समय-समय पर कुछ कबूतर मार दिए। जिस कारण अंकित के सामने आने पर मृतक रमेश बार-बार अंकित को मां की गाली देता था। मरे हुए कबूतर को गाढ़ देने पर हुए विवाद व मृतक रमेश के बार-बार अंकित को मां की गाली देने से बुरी तरह नाराज होकर अंकित ने रमेश की कुल्हाड़ी से काटकर/मारकर नृशंस हत्या कर दी और लाश को वहां से कुछ दूरी पर ले जाकर गंदे नाले में फेंक दिया।

उल्लेखनीय है कि हत्यारे को पकड़ना इतना सरल नहीं था क्योंकि इसके द्वारा आजीवन कभी भी फोन का इस्तेमाल नहीं किया गया। लोगों के ज्यादा टच् में नहीं था। शुरुआती दौर में गांव में दूसरी बिरादरी पर शक था जिस कारण जल्दी खुलासा न होने पर गांव में सुगबुगाहट बढ़ रही थी जिस कारण उक्त प्रकरण कभी भी शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील हो जाता। साथ ही शव को गंगनहर में फेंकने का हत्यारे का प्लान अगर कामयाब हो जाता तो खुलासा करने में खासे मुशकिलात पेश आते।

हरिद्वार पुलिस की सटीक करवाई, देहात क्षेत्र अधिकारियों का प्रकरण के संबंध में हर प्राप्त हो रही जानकारी को कई चरणों में चैक करने हेतु गठित की गई टीमों पर बारीकी से पर्यवेक्षक करना और पूरी टीम का “एक इकाई के रूप में” कार्य करते हुए सफलता प्राप्त करना ऐसा खुलासा रहा जिस पर मंगलौर क्षेत्र की जनता ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कोतवाली मंगलौर जाकर थाना पुलिस को भी सराहा।

*बरामद माल-*
1- हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी

*नाम पता अभियुक्त-*
अंकित पुत्र वीरेंद्र कुमार
निवासी मोहम्मदपुर जट
उम्र 26 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर अमरचंद शर्मा
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी
3- उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर
4- हेड कांस्टेबल सेंसर पाल
5- कांस्टेबल पंकज
6 -कांस्टेबल राजेश देवरानी
7-कांस्टेबल विनोद बर्थवाल

You may have missed

Share