
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार- श्याम सुंदर विरमानी निवासी प्रो0 मैसर्स श्याम सुंदर विरमानी एण्ड जटवाड़ा पुल ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा कोतवाली ज्वालापुर तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 27/10/ 2023 को दुकान के गले से 2111000/- चोरी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का तत्काल अनावरण के लिए पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर कड़ी सुरागरस्सी पतारसी कर/मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया सन्दिध व्यक्तियों से पूछताछ कर उक्त के क्रम में 01अभियुक्त रईस अहमद उर्फ शोएब पुत्र अमर दराज को बहादराबाद की ओर जाने वाली नहर पटरी ₹25570/- के साथ धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त*
रहीस अहमद उर्फ शोएब पुत्र उमर दराज निवासी सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ।
*बरामदगी*
1-₹25570/- रुपए नगद बरामद
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 अनिल सैनी
2-कां0 रोहित बरोडिया

More Stories
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार !
सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग !
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !