August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बंद घर मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की गई ज्वेलरी की बरामद !

 

राजीब शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने बंद घर मे हुईं चोरी की गुत्थे को महज़ 24 घंटो मे ही सुलझा दिया है पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी के ज्वेलरी सहित गिरफ्तार कर किया है प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 15-08-25 को प्रीती पत्नी हरीशचन्द्र निवासी इन्द्रा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार ने ख़ुद के घर का ताला तोड़कर घर में रखे सन्दूक के अन्दर सोने का मंगलसूत्र, दो जोडी झुमके व एक अँगूठी चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 561/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस पँजीकृत किया गया।

 

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गहन छानबीन करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को रपटे के पास पीर मजार को जाने वाले रास्ते से चोरी की ज्वेलरी के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

अमन थापा उर्फ़ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंदिरा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र- 22 वर्ष

 

*दर्ज मुकदमा व धारा*

मु0अ0सं0 561/2025 धारा-305,331(3) बी0एन0एस0 व बढोतरी धारा 317(2) बी0एन0एस0–

*बरामद माल*

 

1-मंगल सूत्र पीली धातु का

2-दो जोडी झुमके पीली धातु के

3-एक अंगूठी पीली धातु की

*दो लाख अस्सी हजार (280000* )

*पुलिस टीम*

 

1-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल

2-नि0 50 परविन्दर

3- कां0 521 पंकज तिवारी

You may have missed

Share