राजीब शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने बंद घर मे हुईं चोरी की गुत्थे को महज़ 24 घंटो मे ही सुलझा दिया है पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी के ज्वेलरी सहित गिरफ्तार कर किया है प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 15-08-25 को प्रीती पत्नी हरीशचन्द्र निवासी इन्द्रा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार ने ख़ुद के घर का ताला तोड़कर घर में रखे सन्दूक के अन्दर सोने का मंगलसूत्र, दो जोडी झुमके व एक अँगूठी चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 561/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस पँजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गहन छानबीन करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को रपटे के पास पीर मजार को जाने वाले रास्ते से चोरी की ज्वेलरी के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अमन थापा उर्फ़ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंदिरा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र- 22 वर्ष
*दर्ज मुकदमा व धारा*
मु0अ0सं0 561/2025 धारा-305,331(3) बी0एन0एस0 व बढोतरी धारा 317(2) बी0एन0एस0–
*बरामद माल*
1-मंगल सूत्र पीली धातु का
2-दो जोडी झुमके पीली धातु के
3-एक अंगूठी पीली धातु की
*दो लाख अस्सी हजार (280000* )
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
2-नि0 50 परविन्दर
3- कां0 521 पंकज तिवारी
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने