January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Car Hit Pedestrian on Road, Accident with Automobile and Person in City, Health Insurance, Safety on Road Concept. Dangerous Situation with Transport, Drunk Driver Victim. Cartoon Vector Illustration

दुस्साहस= कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आईटीआई गैंग के एक आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसएसपी नैनीताल की दो टूक शहर में नहीं चलेगा गैंगवार।

एसएसपी नैनीताल ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए अपराधियो को दो टूक चेतावनी दी है की शहर मे किसी भी कीमत पर गैंगवार नही चलने दिया जायेगा एक झगडे के दौरान कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आईटीआई गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे हल्द्वानी पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है आपको बता दे कि दो दिन पहले वादी गौरव नेगी* पुत्र उमेश सिंह निवासी वसुन्धरा कालौनी बरेली रोड हल्द्वानी ने थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 349/24 धारा 115(2)/109 बीएनएस बनाम आदित्य नेगी आदि का अभियोग पंजीकृत कराई थी जिसमें वादी द्वारा बताया किया गया कि *अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर उसके साथ मारपीट* कर *अभियुक्त आदित्य नेगी द्वारा बिना नम्बर प्लेट के वाहन सफेद स्वीफ्ट कार से कुचलने का प्रयास* किया गया था मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एव क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में *टीम गठित* कर दिनांक 29/09/24 को *आईटीआई गैंग के एक अभियुक्त* को होण्डा तिराहे से फायर सर्विस की तरफ वाली सडक से *गिरफ्तार किया* गया। जिसे मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तारी-*

*दीपक पंचपाल* पुत्र रमेश पंचपाल नि० मतकोट मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ हॉल-नारीमन तिराहा काठगोदाम उम्र 20 वर्ष

 

*गिरफ्तारी टीम-*

 

1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा- चौकी मण्डी

2-का0 अमर सिंह चौकी मण्डी

You may have missed

Share