January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आईटीबीपी अकादमी मसूरी में भव्य शेवरॉन धारण समारोह, 186 हिमवीरों को मिला ‘सीनियर कांस्टेबल’ का गौरव, बढ़ा मनोबल !

सुनील सोनकर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मसूरी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) अकादमी, मसूरी में गुरुवार को एक गरिमामय और गौरवपूर्ण शेवरॉन धारण समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह उन कर्मियों के सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने बल में अपनी निष्ठावान सेवा के दस वर्ष पूर्ण कर प्रथम एसीपी/एमएसीपी का लाभ प्राप्त किया है। इस अवसर पर कुल 186 हिमवीरों को शेवरॉन प्रदान कर उन्हें “सीनियर कांस्टेबल” की नई पहचान दी गई।

समारोह की अध्यक्षता अकादमी के निदेशक एवं महानिरीक्षक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक (प्रशासन) राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) निशिथ चंद्र सहित अकादमी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में हिमवीर उपस्थित रहे।

महानिदेशालय, आईटीबीपी के निर्देशानुसार आयोजित इस समारोह में अकादमी के एडमिन एवं कॉम्बैट विंग के 160 कर्मियों तथा अन्य वाहिनियों से आए 26 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें जीडी, मोटर ट्रांसपोर्ट (चालक), किचन सर्विस, सफाई कर्मचारी, पायनियर एवं अन्य विभिन्न ट्रेडों के कर्मी शामिल रहे। शेवरॉन को कर्मियों की दाहिनी बाजू पर धारण कराया गया, जो उनकी वरिष्ठता, अनुभव और दीर्घकालीन सेवा का प्रतीक है।

समारोह को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि,“यह शेवरॉन केवल वर्दी पर लगाया जाने वाला प्रतीक नहीं है, बल्कि यह आपके दस वर्षों की ईमानदार सेवा, अनुशासन और कार्यकुशलता का सम्मान है। इसके साथ आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सम्मान आपके मनोबल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और आप भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करेंगे।”उन्होंने कहा कि आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में अनुभव और वरिष्ठता का विशेष महत्व होता है और यह शेवरॉन जवानों को नेतृत्व गुण विकसित करने की प्रेरणा देगा।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा और श्री निशिथ चंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं जवानों की वर्दी पर शेवरॉन लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे समारोह बल के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और जवानों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सजग बनाते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर महानिरीक्षक महोदय ने सभी सम्मानित कर्मियों एवं उनके परिवारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि ये हिमवीर आगे भी आईटीबीपी की गौरवशाली परंपराओं को सशक्त बनाएंगे।

You may have missed

Share