बॉबी शर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
डोईवाला। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता (आदर्श संस्था) डोईवाला के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी के द्वारा प्राकृतिक स्रोतों, झरनो, गधेरो, नालो, जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। वही पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली गई।
पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि जल, जंगल, पर्यावरण, प्राकृतिक स्रोतों, झरनों को बचाना व संरक्षित करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। यह सुरक्षित रहेंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा।
आदर्श संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशा कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दृढ़ संकल्प के अनुरूप प्राकृतिक स्रोतों व पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के साथ नागरिको को भी सहभागिता निभानी होगी। संस्था के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि संस्था ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड, महिलाओं के उत्थान, उनके कल्याण के साथ निस्वार्थ भाव से सामाजिक और रचनात्मक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़कर कार्य कर रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने लच्छीवाला रेंज अधिकारी मेधावी कृति, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल आदि ने भी आदर्श संस्था के कार्यो की सराहना की। प्रोफेसर दुर्गेश पंत द्वारा ऊर्जा विभाग अवर अभियंता दीपक जोशी, समाजसेवी शैलेश पाल को अच्छे कार्यों के लिए संस्था की ओर से सम्मानित भी किया। शिक्षक अश्वनी गुप्ता के संचालन में कार्यक्रम में शिक्षक आलोक जोशी डिप्टी रेंजर महेंद्र चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, शोभित उनियाल, सचिन मेहता शिक्षक अश्वनी गुप्ता, साक्षी सुंदरियाल, पूजा जोशी, सुदेश सहगल, राजीव कंडवाल के अलावा वन विभाग लच्छीवाला, थानो, बड़कोट रेंज के वन अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
More Stories
बड़ी राहत, ऋषिकेश, डोईवाला, दून शहर में नही होगी अब जलभराव की समस्या, जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने लिए 17 डी-वाटरिंग पंप, विभागों को कराए उपलब्ध, डीएम के निर्देश, जल निकासी के लिए हर पल सक्रिय, जिला प्रशासन की क्यूआरटी
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाये जाएंगे विश्राम गृह , एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर