July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नये वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर, आज से लैमिनेटिड कवर मे मिलेंगे वाहनों के रजिस्टेशन प्रमाण पत्र !

संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून संभाग संदीप सैनी द्वारा निर्देशों के क्रम में , आरटीओ कार्यालय देहरादून से वाहन एवं पंजीयन प्रमाण पत्र अब “ लेमिनेटेड कवर “ के साथ दिए जाएँगे जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा । उक्त कवर होने से लाइसेंस व आरसी पर लिखे अक्षर सुरक्षित रहेंगे और दोनों ही डॉक्यूमेंट की लाइफ भी बढ़ जाएगी ।इसके अतिरिक्त दोनों कवर पर “ सड़क सुरक्षा संबंधित ८ गोल्डन नियम लिखे गए हैं “ जिससे सड़कों को सुरक्षित करने में भी जागरूकता बढ़ेगी ।

You may have missed

Share