August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

घनसाली डिप्टी कलेक्टर का सडक पर फिर दिखा मानवीय चेहरा,बेसहारा महिला को चार बच्चो सहित लिया संरक्षण मे,पति की मौत के बाद बेसहारा हो गये थे मा और बच्चे,एडीएम के प्रयास से सभी को मिला सोंणधार चैरिटेबल ट्रस्ट मे ठिकाना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 सितंबर 2023 को रात्रि लगभग 8:00 बजे उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा कि एक महिला तीन बच्चों के साथ घनसाली से अखोड़ी मार्ग पर अंधेरे में पैदल जा रही है I उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा गाड़ी रुकवा कर उनके संबंध में जानकारी ली गई

मालूम हुआ कि वह महिला कुछ दिनों से पारिवारिक दिक्कतों एवं मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने तीन बच्चों जिनमे 12 साल, 10 साल की दो लड़कियां तथा 8 साल के बालक के साथ अक्सर घनसाली बाजार जाती है और रात्रि में वापस लौटती है। उस के पति का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था . तब से उसकी मानसिक, पारिवारिक एवं शारीरिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह निराश्रित की तरह जीवन व्यतीत कर रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा जाखनीधार तहसील के अंतर्गत सोणधार पोस्ट ऑफिस खंडोगी में संचालित एक चैरिटेबल ट्रस्ट के आवासीय छात्रावास को सूचित किया गया जिनके द्वारा संबंधित महिला एवं तीनों बच्चों को ट्रस्ट में लेने की स्वीकृति प्रदान की गई।

तदुपरांत उप जिलाधिकारी घनशाली द्वारा क्षेत्रीय पटवारी श्री अनिल थपलियाल को जिम्मेदारी दी गई कि वह दिनांक 22 सितंबर 2023 को संबंधित महिला एवं बच्चों से मिलकर उनको ट्रस्ट में जाने के लिए तैयार करें तथा उनकी काउंसलिंग करें ।

श्री अनिल थपलियाल क्षेत्रीय पटवारी द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली को सूचना दी गई कि संबंधित महिला एवं बच्चे ट्रस्ट में भर्ती होने को तैयार हैं । उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा तहसील घनसाली का वाहन उनके गांव भेजा गया तथा क्षेत्रीय पटवारी एवं महिला पीआरडी स्वयंसेवी के माध्यम से संबंधित महिला एवं तीनों बच्चों को तहसील घनसाली बुलाया गया । उनकी काउंसलिंग के उपरांत उनको सोंणधार चैरिटेबल ट्रस्ट तहसील जाखनीधार भेजा गया जहां उनका विधिवत नामांकन एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात दाखिला हो चुका है । इस दौरान उस महिला के पति का बड़ा भाई तथा एक अन्य ग्रामीण भी साथ में मौजूद रहे।

ट्रस्ट द्वारा उन्हें प्रवेश करने के उपरांत सर्वप्रथम नहलाया गया, नाखून काटे गए ,ब्रश करवाया गया और ट्रस्ट की ओर से नए कपड़े दिए गए।

ट्रस्ट की संचालिका सुश्री असीम उनियाल द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली को अवगत कराया गया है कि संबंधित महिला एवं उनके तीनों बच्चे सुरक्षित हैं तथा उन्हें ब्रिज कोर्स के माध्यम से उनकी आयु के अनुसार कक्षाओं में प्रवेश देने के लिए तैयार किया जाएगा। संबंधित महिला की लगातार काउंसलिंग की जा रही है तथा उन्हें भी ट्रस्ट में ही काम सौंप कर रखा जा रहा है।

 

You may have missed

Share