राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार
नगर निगम कोटद्वार में स्वयं समूह सहायता समूह की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक दिवसीय पैकेजिंग एवं मार्केटिंग का प्रशिक्षण नगर निगम के सभागार में दिया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में 80 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनमें करीब साढ़े चार सौ महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इन महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार का सामान अचार, धूप, अगरबत्ती, जूट निर्मित बैग, रुम फ्रेशनर, हस्त शिल्प का सामान आदि निर्मित किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बहुउपयोगिता होती है। साथ ही इन उत्पादों में किस प्रकार गुणवत्ता में सुधार बाजार की मांग के अनुसार किए जाने के साथ ही मूल्य निर्धारण का पर्याप्त ज्ञान न होने के कारण समूह की महिलाओं को उनकी मेहनत के अनुसार लाभ नहीं मिल पाता है। सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती सीमा पाण्डेय के अनुसार उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम कोटद्वार व रुलर बिजनेस इनक्यूबेटर के संयुक्त प्रयासों से आए भारत सिंह बिष्ट जी फर्म एक्सपर्ट, श्रीमती अनीता त्रिवेदी फर्म एक्सपर्ट, रितेश केष्टवाल मार्केटिंग एक्सपर्ट, अभिषेक सिंह आफिस एसोसिएट, प्रशांत कुकरेती एंटर पेनयोरशिप एक्सपर्ट द्वारा महिलाओं को पैकेजिंग व मार्केटिंग की विस्तार से जानकारी दी गई। समूह की महिलाओं को फल संरक्षण प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में साक्षी चौहान, अनूप रावत समेत समूह की करीब साठ महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !