उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी के वार्ड नंबर 59 ब्रह्मपुरी के परिवार आजकल नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है पिछले 10 दिन से पानी की कमी से तो जूझ ही रहे है उपर से कोढ मे खाज नगर निगम की कूडे की गाडी पिछले 15 दिन से कूडे का उठान नही कर रही गौरतलब है कि सहत्रधारा ग्रामीण क्षेत्र मे कूडा उठान का कार्य वेस्ट वारियर्स संस्था पिछले कई वर्षो से करती आ रही है मगर अचानक से उन्होन कूडे का उठान बंद कर दिया जिसके चलते वार्ड के चौक चौराहे सहित नदी के किनारे तक कूडे के ढेर बन गये नतिजन पूरे क्षेत्र मे बदबू और बिमारियो का खतरा मंडराने लगा, जब क्षेत्र वासीयो ने वेस्ट वारियर्स के अधिकारीयो से बात की तो पता चला की नगर निगम का वार्ड नम्बर 59 से कूडा उठान की जिम्मेदारी ECON waste management कम्पनी की है जो अपनी जिम्मेदारियो को सही रूप से नही निभा पा रही थी तो स्थानीय लोगो के आग्रह पर वार्ड नम्बर 59 के उस भाग से जो ग्रामीण क्षेत्र से लगता हुआ था कूडे का उठान कराना शुरू कर दिया मगर संसाधनो और कर्मचारीय की कमी के चलते उन्होने इस अस्थाई व्यवस्था को बंद कर दिया साथ ही इस वार्ड की जिम्मेदार कम्पनी ECON waste management को सूचित कर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर ली लेकिन यह कम्पनी पहले से ही आधे अधूरे क्षेत्र से कूडे का उठान कर रही है जब इस बाबत हमने ECON waste management के प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल मदान से बात की तो उन्होने इस बात की जानकारी तक होने से मना कर दिया कि उनके द्वारा भेजी जा रही कूडा गाडी इस क्षेत्र से कूडे का उठान नही कर रही है साथ ही आश्वस्त किया की अगर ऐसा है तो जल्द ही सुचारू रूप कूडे के उठान की व्यवस्था शूरू कर दी जायेगी ,फिलहाल देखना ये है ग्रामीण और नगर निगम की सीमा मे रहने वाले इन लोगो के इस नारकीय जीवन जीने की समय सीमा कब खत्म होगी और घरो के कूडे का उठान कब तक सुचारू होता है
More Stories
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई