
*वारदात को अंजाम देने UP का गैंगस्टर पहुंचा था हरिद्वार, तमंचा कारतूस संग चढ़ा हत्थे*
*कोतवाली रानीपुर*
दिनांक 04-01-2023 को पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन की तलाश के दौरान अभियुक्त मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद साकिर निवासी असलतपुर उर्फ तोफापुर हलदौर बिजनौर उ0प्र0 को तमंचा 315 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त थाना चांदपुर जनपद बिजनौर का गैंगस्टर अपराधी है जो किसी घटना की फिराक में हरिद्वार आया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मु0अ0सं0 5/23 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
(1)- मु0अ0सं0 274/22 धारा 420/406/413/414/34 भादवि चलानी थाना चांदपुर बिजनौर
(2)-मु0अ0सं0 276/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चलानी थाना चांदपुर बिजनौर
(3)-मु0अ0सं0 276/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चलानी थाना चांदपुर बिजनौर
*पुलिस टीम*
1 उ0ना0 अरविंद रतूड़ी (चौकी प्रभारी गैस प्लांट)
2 कां0 403 संदीप सेमवाल

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !