*वारदात को अंजाम देने UP का गैंगस्टर पहुंचा था हरिद्वार, तमंचा कारतूस संग चढ़ा हत्थे*
*कोतवाली रानीपुर*
दिनांक 04-01-2023 को पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन की तलाश के दौरान अभियुक्त मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद साकिर निवासी असलतपुर उर्फ तोफापुर हलदौर बिजनौर उ0प्र0 को तमंचा 315 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त थाना चांदपुर जनपद बिजनौर का गैंगस्टर अपराधी है जो किसी घटना की फिराक में हरिद्वार आया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मु0अ0सं0 5/23 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
(1)- मु0अ0सं0 274/22 धारा 420/406/413/414/34 भादवि चलानी थाना चांदपुर बिजनौर
(2)-मु0अ0सं0 276/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चलानी थाना चांदपुर बिजनौर
(3)-मु0अ0सं0 276/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चलानी थाना चांदपुर बिजनौर
*पुलिस टीम*
1 उ0ना0 अरविंद रतूड़ी (चौकी प्रभारी गैस प्लांट)
2 कां0 403 संदीप सेमवाल
More Stories
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने दो नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, हिमाचल के शिमला से सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का था इरादा, देहरादून पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर फेर दिया पानी !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारी फरमान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे की गोलियों का व्यापार ,शहर छोड़ने की फिराक में लगा हुआ था आरोपी,
कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार !