
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है गंग नहर पुलिस ने 10.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दिनाक 27.01.2026 को दौराने गश्त आजाद नगर चौक की तरफ के0एल0डी0ए0वी0 डिग्री कॉलेज के पास अभियुक्त अल्तमस को 10.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 036/2026 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- अल्तमस पुत्र इरफान निवासी ग्राम शेखपुरी थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार, उम्र- 19 वर्ष।
*बरामदगी*
1- 10.65 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 बृजकिशोर- कोतवाली गंगनहर
2- हे0का0 271 इसरार – कोतवाली गंगनहर
3- का0 1136 पवन – कोतवाली गंगनहर
4- का0 1187 नितिन – कोतवाली गंगनहर

More Stories
देहरादून की राजपुर पुलिस ने विदेशी शराब की दुकान मे हुई चोरी का 24 घंटो मे ही कर दिया खुलासा, पुलिस ने चराई गई महंगी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शराब के शौक के चलते चटका दिया था बंद दूकान का ताला !
एसएसपी दून के नेतृत्व में नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार,लाखों रुपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर चढ़ा दून पुलिस के हत्थे,अभियुक्त के कब्जे से 15 लाख रु० से अधिक मूल्य की 50.56 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद,बरामद स्मैक को बरेली के स्थानीय नशा तस्कर से खरीदकर लाया था अभियुक्त,अवैध स्मैक को ऋषिकेश तथा आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को बेचने की फिराक में था आरोपी !
टिहरी की धनोल्टी पुलिस ने पेश की मित्र पुलिस की मिसाल,दिल्ली से आये पर्यटक के खोये बैग को ढूंढ़कर किया वापस !