December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तीर्थ यात्रियो संग “मित्र पुलिस”निभा रही मित्रता,रात एक बजे यात्रीयो के टैंटो से हटाई बर्फ।

उत्तराखंड पुलिस आजकल केदारनाथ तीर्थ धाम मे अतिथि देवों भवः की तर्ज पर काम कर रही है और बाबा केदार की नगरी में “मानव सेवा” के प्रति समर्पित हैं चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत आपको बता दे कि केदारनाथ धाम में बेमौसमी बर्फबारी हो रही है। माह मई का पहला सप्ताह बीत चुका है, परन्तु एक चीज जस की तस है, वह है धाम में हो रही बर्फबारी। कल दिनांक 08 मई 2023 को दिन के बाद केदारनाथ धाम सहित ऊॅचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई, एक बार शुरू हुई तो रुकने का नाम ही नहीं लिया। पंक्ति में खड़े श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के साथ ही अपने ठौर ठिकानों पर जाकर रुकने की अपील की गयी। कुछ लोग केदारनाथ में बने हटमेंट में ठहरे तो कुछ लोग टैंटों में। बर्फबारी इतनी ज्यादा हो रही थी कि टैंटों से बर्फ को हटाना आवश्यक हो गया था, क्योकि हर टैंट के भार सहन करने एक निश्चित सीमा होती है।अगर टेंटो के उपर बर्फ का जयादा वजन पड जाता तो टैंट टूट सकते थे। इसी के मद्देनजर रात के करीब 1 बजे के आसपास भी बर्फ का रुकना बन्द होना तो दूर बड़े-बड़े फांके गिरने शुरू हो गये थे, ऐसे में केदारनाथ चौकी प्रभारी मंजुल रावत अपनी टीम सहित उठे और लग गये ऐसी सेवा करने में जिसका कि कई श्रद्धालुओं को अहसास भी नहीं हुआ होगा। वे लोग तो थक हारकर सोये होंगे। थके तो हम भी थे पर कर्तव्य निर्वहन की जिजीविषा कहाँ थकने देती है, शारीरिक थकान को दरकिनार कर पुलिस टीम ने यात्रियो के टेंटो से बर्फ हटाना शुरू कर ऐसे कर्तव्य निर्वहन में लग गये कि चैन उनको मिले या न मिले पर पुलिस टीम को चैन भी मिला और आत्मसंतुष्टि भी।

शायद कीसी ने सच ही कहा था कि। खूबी और खामी दोनों ही होती है हर इंसान में जो तराशता है उसे ख़ूबी नजर आती है और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है.!!

 

You may have missed

Share