अंकित गुप्ता (राष्ट्रीय दिया समाचार) मेरठ
मोदीनगर। कुम्हैड़ा गांव में घर के बाहर आग जलाने का विरोध करने पर दबंगों ने मुन्नी देवी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। मुन्नी देवी ने बताया कि सर्दी में कुछ युवक उनके घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे। युवक इस दौरान गाली गलौज कर रहे थे। मुन्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपी आगबबूला हो गए और अभद्रता करने लगे। आरोपियों के साथी धारदार हथियार लेकर आ गए। आरोपियों ने मुन्नी के घर में घुसकर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। हमले में अबरार व नगमा समेत चार लोग घायल हो गए। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जानू,जाबिद,तसव्वर और वाहिद के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान