हरिद्वार
लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र स्थित फूल गढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। बीती रात एक ही गांव में चार लोगों की मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
दरअसल आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है। लक्सर के फूल गढ़ गांव में भी प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई कच्ची शराब पीने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गांव में रोजाना कच्ची शराब बांट रहे हैं जिसे पीने से बीती रात भी चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गांव में इससे पूर्व में भी तीन लोग कच्ची शराब पीने से काल के ग्रास में समा गए। फिलहाल पुलिस टीमें गांव में जाकर मामले की जानकारी जुटा रही है।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
हरिद्वार जनपद में देसी शराब पीने के बाद हुई मौत पर अब सरकार गंभीर नजर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दे दिए गए । पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। आपको बता दें कि हरिद्वार जनपद में इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 4 लोगो के मरने की सूचना प्राप्त हो रही है जिसमे जिला प्रशासन की तरफ से 3 मौत की पुष्टि विभिन्न कारणों में होना बताया जा रहा है ।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई