राजीव शास्त्री(राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार प्रणव सिंह चैंपियन को आज हरिद्वार न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार को 40-40हजार की दो जमानत पर बेल दे दी गई।
आप को बता दें कि रविवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ओर उनके समर्थकों द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी और वहां से फरार हो गए थे।फायरिंग इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम थे हुए प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था वहीं विधायक उमेश कुमार भी हिरासत में ले लिया।आज दोनों को कड़े सुरक्षा घेरे में हरिद्वार न्यायालय में पेश किया गया जहां प्रणव सिंह चैंपियन को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया और उमेश कुमार को जमानत पर छोड़ दिया गया, प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजे जाने का समाचार सुन कर न्यायालय के बाहर जुट उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।अखिल भारतीय गुजर महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी ने कहा कि न्याय प्रक्रिया सभी के लिए समान होनी चाहिए किंतु यहां ऐसा नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि उमेश कुमार ने प्रणव सिंह के महल पर पहुंच कर हंगामा किया धमकी दी प्रणव सिंह को उकसाने का प्रयास किया जिसका नतीजा रविवार को प्रणव सिंह चैंपियन ओर उनके समर्थकों द्वारा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंच कर ताबड़ तौड फायरिंग की।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !