सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी वर्ष 2003 के बाद एक बार फिर अपने पुस्तैनी गांव लौवाली पहुंचे और दोस्त के घर लंच किया। उन्होंने अपने पैतृक मंदिरों को गुप्त दान दिया।
अल्मोड़ा जिले में जैंती का लौवाली गांव है विश्व प्रसिद्ध क्रिकिटर महेंद्र सिंह धौनी का। गांव पहुंचकर महेंद्र ने परिवार समेत अपने पुस्तैनी घर को देखा। उन्होंने हिमती थान, एड़ी, गोल्ज्यू देवता, मंदिर और भूमिया देवता मंदिर को आर्थिक मदद के रूप में चैक दिया,

धौनी ने अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ फोटो खिंचाई। महेंद्र ने गांव में अपने कुनबे के साथ सामूहिक फ़ोटो खिंचाई। धौनी के साथ यदगार फोटो खिंचाने के लिए उनके परिवार के बच्चे और बड़े समेत सभी लोग पहुंच गए और सभी ने मिलकर ग्रुप फ़ोटो खिंचवाया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण परिवेश के सूचक घांस के लूटे के साथ फोटो खिंचवाया। इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धौनी, बच्चा और मित्र बंधु मौजूद रहे। महेंद्र ने अपने बाल्यकाल के मित्र और रिश्तेदार चंदन सिंह धौनी ‘चंदा’ के घर पहुंचकर लंच किया। कुलपुरोहित मंनोज जोशी ने धौनी और उनके परिवार को पांच मंदिर में पूजा अर्चना कराई। ग्रामीण हरोश चंद भट्ट ने बताया कि वर्षों बाद आए धौनी से मिलकर गांव के सभी लोग बहुत खुश हैं।


More Stories
नशे मे धुत्त होकर तीन लोगो को कुचलने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर किया निलंबित, कानून सभी के लिए बराबर है आम लोग हो या सिपाही – डॉ० मंजूनाथ टी०सी० एसएसपी नैनीताल !
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी देहरादून की बैठक का आयोजन, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
संडे को जाम का सबब बने संडे बाजार पर डीएम सविन बंसल ने लिया बड़ा एक्शन;संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि पर किया स्थानान्तरित !