थाना सहसपुर क्षेत्र निवासी राशिद उर्फ राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दु पहलवान द्वारा विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर धोखाधड़ी से जमीनों पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, अपहरण करने एवं बलवा आदि आपराधिक कृत्य किए गए। जिनके संबंध में थाना सहसपुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त राशिद पहलवान द्वारा इन मुकदमों का हवाला देते हुए आम जनता को डराना, धमकाना एवम मारपीट करना प्रकाश में आने एवम कभी भी कोई संगीन अपराध कारित करने के दृष्टिगत अभियुक्त राशिद पहलवान की गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखा जाना अत्यंत आवश्यक हो गया था। जिसके क्रम में दिनांक 08-08-2023 को उच्च अधिकारी गणों से अनुमोदन प्राप्त कर अभियुक्त राशिद पहलवान की हिस्ट्रीशीट ‘A’ श्रेणी खोली गई। अभियुक्त राशिद पहलवान वर्तमान में जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध है। जिस पर नियमित निगरानी रखी जाएगी।
*आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर/दुराचारी अभियुक्त राशिद पहलवान*
1-मु०अ०सं० 189/06 धारा 323,325 भादवि
2- मु०अ०सं० 133/15 धारा 307,326,427,34 भादवि
3-मु०अ०सं०167/16 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि
4-मु०अ०सं० 220/16 धारा 147,152,153,323,353,186 भादवि व 2/3 लोक संपति हानि निवा०अधि०
5-मु०अ०सं० 224/16 धारा 420,120बी भादवि
6-मु०अ०सं० 84/17 धारा 171(च),188 भादवि
7-मु०अ०सं० 149/17 धारा 365,147,323,506 भादवि
8-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
*नोट – सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों एवम दबंगई से आम जनता के लोगो को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी से आग्रह है की कानून व्यवस्था का पालन करे। एसएसपी/डीआईआई देहरादून।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !