January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वन विभाग की टीम ने दो वन तस्करो को किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

वन विभाग की टीम ने खैर के अवैध कटान की घटनाओं में संलिप्त फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है आपको याद दिला दे कि वन क्षेत्र में तस्करों द्वारा खैर के पेड़ों का अवैध कटान किया गया था। तस्करों की धरपकड़ के लिए वन विभाग ने कई टीमों का गठन किया। इसी के चलते 09 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर पथरी सेक्शन की टीम ने पथरी आरक्षित वन क्षेत्र से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था जिसमे वन विभाग की टीम ने आरोपियो के पास से 01 महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा पिकप मे 32 नग खैर की लकड़ी के बरामद किए थे। इस मामले में फरार दो अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी थी, किन्तु आरोपी गिरफ्त में नहीं आये थे इसी कड़ी में हरिद्वार, लक्सर रेंज, प्रभागीय सुरक्षा दल, हरिद्वार, बिजनौर रेंज (उप्र) एवं क्षेत्राधिकारी, लक्सर (पुलिस) ने संयुक्त कार्यवाही कर फरार आरोपितों जौनी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी याहियापुर को ग्राम महेश्वरी दाबकी कला लक्सर से व संजू उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी निजाकतपुर, बिजनौर (उप्र) को निजाकतपुर से गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

You may have missed

Share