July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

केदारनाथ मंदिर मे पूजा के नाम पर विधर्मी ने ठगा था विदेशी परिवार, गुप्तकाशी पुलिस ने भरतपुर से किया गिरफ्तार।

*लम्बे समय से वांछित चल रहे ठगी के अभियुक्त को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*पिछले साल की केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान पूजा कराने के नाम पर विदेश में रह रहे श्रद्वालु के परिवार से की गयी थी ठगी*

दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को सोमेन्द्रनाथ पात्रा पुत्र कृष्णापादो पात्रा निवासी 9ए डिरगो ड्राईव वहीलरस हिल विक्टोरिया 3150 आस्ट्रेलिया द्वारा थाना गुप्तकाशी पर की गयी शिकायत के क्रम में दिनांक 24 सितम्बर 2022 को एक मोबाइल काॅल से शिकायतकर्ता सोमेन्द्रनाथ पात्रा की पत्नी तनुश्री से केदारनाथ मन्दिर में पूजा के नाम पर स्लॉट बुक करने के ऐवज में उनके खाते से ₹1,82,031 की धोखाधड़ी होने की शिकायत पर थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 36/22 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। सर्विलांस व बैंक डिटेल्स इत्यादि के आधार पर इस घटना को कारित करने वाले अभियुक्त के प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा निरन्तर इससे सम्बन्धित लोकेशन्स पर दबिशें दी गयी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से पुनः अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुप्तकाशी आशुतोष चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर तथा सर्विलांस सैल की सहायता से सम्भावित मोबाइल नम्बरों की लोकेशन व सीडीआर के आधार पर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थान पर दबिश दी गई। इस बार की दबिश में दिनांक 04-03-2023 को अभियोग
से सम्बन्धित अभियुक्त को कैथवाड़ा, जिला भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी किये गये रुपयो से खरीदी गयी सामग्री व नगद धनराशि बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*
इमरान पुत्र आशीन निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाड़ा जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 25 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*

1- एक मोबाइल फोन (वन प्लस कम्पनी का) कीमत लगभग ₹63000/-
2- नगद धनराशि ₹95000/-

*पुलिस टीम का विवरण*

1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान, थाना गुप्तकाशी
2-उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी -चौकी प्रभारी घोलतीर
3- आरक्षी कान्ता प्रसाद – थाना गुप्तकाशी
4- आरक्षी कुलदीप सिंह – कोतवाली रुद्रप्रयाग
5- आरक्षी सुधीर नेगी- कोतवाली रुद्रप्रयाग

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस व इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि आनलाइन पूजा, हैलीकॉप्टर या होटल बुकिंग के नाम पर होने वाली ठगी से बचें।

 

You may have missed

Share