August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आदत से मजबूर निकला आमिर खान, चरस की तस्करी मे फिर हुआ गिरफ्तार।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त 242ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर* के निकट पर्यवेक्षण में * थानाध्यक्ष सहसपुर * द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.1. 2023 को सहसपुर से *1 अभियुक्त * को242ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तकेविरुद्धअन्तर्गतधारा8/20एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीयन्यायालय पेश किया जाएगा।

*नाम पता *अभियुक्त
1 – अभियुक्त आमिर खान पुत्र शौकत अली निवासी छरबा थाना सहसपुर उम्र 42 वर्ष

*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त अमीर – 242 ग्राम अवैध चरस( कीमत लगभग ₹25000)

.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक ओमवीर सिंह थाना सहसपुर
2 – हेड कांस्टेबल रिंकेश कांस्टेबल राजवीर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
”””””””””””””””””””””””””””””””””
1- मुकदमा अपराध संख्या54/22 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट
2- मुकदमा अपराध संख्या391/18 धारा 110 जी एक्ट
3- मुकदमा अपराध संख्या183/17 धारा8/21 एनडीपीएस एक्ट
4- मुकदमा अपराध संख्या48/15 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट

You may have missed

Share