January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आगामी चार धाम यात्रा के सुचारू एवं निर्बाध संचालन के लिए SSP टिहरी ने लिया यात्रा मार्ग का जायजा, निरिक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश,हर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराना हमारा कर्तव्य – आयुष अग्रवाल एसएसपी टिहरी l

आज आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती व यातायात उ0नि0 के साथ मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढवाल व लक्ष्मणझूला जनपद पौडी गढवाल के मुख्य मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

🔷 यातायात को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के दृष्टिगत निम्न बिन्दूओ पर सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर ठीक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है…..

1. ब्रहमानन्द मोड पर क्षतिग्रस्त पिकेट/यातायात पोस्ट को सुरक्षित व सही करने की आवश्यकता है साथ ही ब्रहमानन्द मोड से तपोवन तिराहा बाईपास मार्ग का जहाँ सम्भव हो वहा सडक चौडीकरण कर डामरीकरण व डिमार्केसन किये जाने की आवश्यक्तता है । साथ ही ओंकारानन्द आश्रम के पास टूटे पुस्ते का निर्माण किया जाने की आवश्यक्तता है ।

2. राफ्टिंग के अन्तिम स्थान खारास्रोत पर आने वाले राफ्ट वाहन खारास्रोत से होकर खारास्रोत के पुराने पुल के नीचे से होकर अपनी लेन मे (बाई तरफ) बाईपास मार्ग से होकर वापस जायेगे । जिसके लिए खारास्रोत पुल के नीचे से मार्ग बनाने की आवश्यक्ता है ।

3. सप्ताहन्त के अन्त मे शनिवार व रविवार को वाहनो के अत्याधिक दबाव होने के कारण नीरगड्डू वाटर फाल को जाने वाले मार्ग के कारण जाम की स्थिति रहती है जिस कारण यात्रा अवधि मे शनिवार व रविवार को नीरगड्डू वाटरफाल को बैरियर लगाकर बन्द किया जाय ।

 

4. बद्रीनाथ, केदारनाथ से वापस आने वाले वाहनो को ब्रहम्पुरी डाईवर्जन से गरूड चट्टी लक्ष्मणझूला से होते हुए ऋषिकेश बैराज से भेजा जाय, जिसके लिए ब्रहम्पुरी डाईवर्जन पर यात्रियो के लिए बडे बडे साईनेज बोर्ड लगवाने की आवश्यक्तता है ।

 

5. ब्रहम्पुरी पर स्थित आर0टी0ओ0 चैक पोस्ट पर यात्रा सीजन मे चैकिंग के कारण वाहनो की लम्बी कतारें लग जाती है जिस कारण आर0टी0ओ0 चैक पोस्ट को दो से तीन किमी0 आगे शिफ्ट किये जाने की आवश्यक्ता है ।

 

6. यात्रा को सुचारू बनाये रखने के लिए पुलिस पिकेट ब्रहमानन्द मोड, पीडब्लूडी तिराहा, तपोवन तिराहा, लक्ष्मणझूला तिराहा व ब्रहम्पुरी डाईवर्जन पर पी0ए0 सिस्टम लगवाया जाय ।

 

7. सप्ताह के अन्त मे शनिवार व रविवार को वाहनो के अत्याधिक दबाव व राफ्टिंग वाहनो के अनियंत्रित संचालन के कारण अक्सर घंटो जाम की स्थिति रहती है अतः यात्रा सीजन मे शनिवार व रविवार को राफ्टिंग का संचालन मालाकुण्ठी (मैरीन ड्राईव) से शिवपुरी तक संचालित किये जाय।

8. गरूड चट्टी के पास लक्षमणझूला क्षेत्र मे स्थित नगर पंचायत व जिला पंचायत द्वारा बैरियर लगाकर वाहनो से टोल टैक्स लिया जाता है जिस कारण यात्रा सीजन मे अत्याधिक वाहनो के दबाव के कारण जाम की स्थिति बन जाती है । अतः यात्रा सीजन मे सम्बन्धित विभागो से वार्ता कर नगर पंचायत व जिला पंचायत के बैरियर हटाये जाय ।

 

9. बद्रीनाथ केदारनाथ से वापस आने वाले वाहनो को ब्रहम्पुरी डाईवर्जन से लक्ष्मणझूला जनपद पौडी गढवाल की तरफ भेजने पर सुचारू वन-वे ट्रेफिक संचालित किये जाने हेतु लक्ष्मणझूला डाईवर्जन तथा ऋषिकेश बैराज से आगे डयूटी लगायी जाने की आवश्यक्तता है । ताकि वन वे ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके ।

10. गरूड चट्टी पुल से लक्ष्मणझूला की तरफ पुलिया काफी संकरी है जिसमे बडे वाहनो / बसो के फसने की सम्भावना है और जाम की स्थिति होने की सम्भावना है जिस कारण उक्त पुलिया के चौडीकरण की आवश्यक्ता है ।

11. यात्रा मार्ग पर जगह जगह स्थित बिजली के पोल जो यात्रा मार्ग को बाधित कर रहे है उनको किनारे सिफ्ट किये जाने की आवश्यक्तता है तथा तपोवन मार्ग पर स्थित नालियो पर लेंटर डालकर सडक के लेबल पर किये जाने की आवश्यक्तता है जिससे यात्रा मार्ग की चौडाई बढाई जा सके ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि चार धाम यात्रा इस बार पहले से भी अधिक सुगम बनाई जाएगी और यातायात का संचालन और बेहतर किया जाएगा।

 

You may have missed

Share