रिपोर्ट=राजीव शास्त्री बहादराबाद
थाना भगवानपुर के अन्तर्गत पडने वाले पुहाना मे आपसी विवाद के चलते कुछ लोगो ने सार्वजनिक स्थान पर ही मार पीट शुरू कर दी जिसके चलते क्षेत्र का माहौल ही गरमाने लग गया तो कीसी ने पुलिस को इस झगडे की सूचना दे दी कि पुहाना में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लड़ाई झगड़े व मारपीट पर उतारू दोनों पक्षों को काफी समझाने पर भी नही मानने पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे पर दोनों पक्षों से पांच व्यक्तियों को अन्तर्गत 151CRPC पकडा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों का विवरण-
1- गुलबहार पुत्र इरफान
2. शौकिन पुत्र शाबिर
3. इसरार पुत्र अब्दुल रहमान
4. जुबैरखान पुत्र पप्पू
5. शाहरुख पुत्र पप्पू
समस्त निवासी ग्राम पुहाना थाना भगवानपुर जनपद
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 प्रवीन बिष्ट
2- का0 769 विनय थपलियाल
3- का0 1428 रविदत्त
4- का0 584 देवेन्द्र नेगी
More Stories
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !
देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने ना सुधरने वाले गुंडे को दिखाया ज़िलें से बाहर का रास्ता, ढ़ोल बजाकर देहरादून से 6 माह के लिए किया रवाना, समय से पहले वापस आने पर कड़ी कार्यवाही की दे चेतावनी !
प्रस्तावित पुलिस आरक्षी भर्ती (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की लिखित परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग,पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश,भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित।