August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करते पाँच लोग गिरफ़्तार, पुलिस के सामने ही लडाई रही जारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 151मे किया चालान।

 

रिपोर्ट=राजीव शास्त्री बहादराबाद

थाना भगवानपुर के अन्तर्गत पडने वाले पुहाना मे आपसी विवाद के चलते कुछ लोगो ने सार्वजनिक स्थान पर ही मार पीट शुरू कर दी जिसके चलते क्षेत्र का माहौल ही गरमाने लग गया तो कीसी ने पुलिस को इस झगडे की सूचना दे दी कि पुहाना में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लड़ाई झगड़े व मारपीट पर उतारू दोनों पक्षों को काफी समझाने पर भी नही मानने पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे पर दोनों पक्षों से पांच व्यक्तियों को अन्तर्गत 151CRPC पकडा गया।

पकड़े गए व्यक्तियों का विवरण-
1- गुलबहार पुत्र इरफान
2. शौकिन पुत्र शाबिर
3. इसरार पुत्र अब्दुल रहमान
4. जुबैरखान पुत्र पप्पू
5. शाहरुख पुत्र पप्पू
समस्त निवासी ग्राम पुहाना थाना भगवानपुर जनपद

*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 प्रवीन बिष्ट
2- का0 769 विनय थपलियाल
3- का0 1428 रविदत्त
4- का0 584 देवेन्द्र नेगी

You may have missed

Share