
कल रात की तेज बारिश के चलते सहसपुर की बरसाती नदी ने अचानक अपना रौद्र रूप दिखा दिया जिसके चलते नदी पार करते पांच वन गुर्जर नदी के बीच टापू पर फंस गये लेकिन और नदी के जलस्तर कम होने का इंतजार करने लगे मगर नदी का पानी कम होने के बजाय बढता ही गया तब थक हार कर वन गुर्जरो ने पुलिस हेल्पलाइन को अपने नदी के बीच फसे होने की सूचना दी जिसके बाद देर रात्रि थाना सहसपुर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चांद चक लक्ष्मीपुर में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आसन के पास में कुछ वन गुर्जर नदी के अंदर टापू पर फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौड़ द्वारा द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया जलस्तर काफी होने के कारण को मौके पर एसडीआरएफ को बुलाकर तथा स्थानीय नागरिकों की मदद से 5 नागरिक को सकुशल बचाया गया पुलिस के इस कार्य की स्थानीय जनता और बचाये गये वन गुर्जरो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है
नाम पता रेस्क्यू किए गए ग्रामीण किए गए ग्रामीण/ वन गुर्जर
1 – अमीर हमजा को तो सुल्तान उम्र 22 वर्ष
2 – इब्राहिम पुत्र सुल्तान उम्र 30 वर्ष
3 – लियाकत पुत्र बशीर उम्र 22 वर्ष
4 – रफीक पुत्र घुम्मन उम्र 25 वर्ष
5. इब्राहिम पुत्र लियाकत उम्र 24 वर्ष
*नाम पता रेस्क्यू टीम*
1- नरेश राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर
2 – श्री भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मा वाला
3 – कॉन्स्टेबल 463 मुकेश पुरी
4 – कॉन्स्टेबल 1726 रंजीत राणा
5 – कॉन्स्टेबल 222 अमरिंदर
6 – कॉन्स्टेबल 467 जगजोत
7 – पोर्टेबल 1332 कुलदीप राज
8 – एसडीआरएफ टीम

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार