January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आसमान से बरसती आग अब लीलने लगी लोगो की जिंदगी,हीट वैव से 5 की मौत,अगले 72 घंटो मे तेजी से बढेगा तापमान,डॉक्टरो ने बताये हीट वैव से बचने के उपाय।

विम्मी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) जयपुर

राजस्थान में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप बढता ही जा रहा है जो आसमान से बरसने वाली आग अब लोगों की जान लेने लगक है। गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में 5 मौतें हो गईं लेकिन आज से सूर्य का संचरण रोहिणी नक्षत्र में होगा, जिसे नौ तपा कहा जाता है जिसके चलते प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा।नौ तपा के शुरू होने के साथ ही प्रदेश में अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस अवधि में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग में पारा 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। देश के सबसे गर्म शहरों में 5 राजस्थान के हैं। इनमें बाड़मेर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 2002 में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री दर्ज किया गया। जबकी 2016 में यहां अधिकतम तापमान 49.5 डिग्री रहा था बढते तापमान को लेकर त्वचा रोग विशेषज्ञ का कहना है कि तेज धूप की वजह से सनबर्न हो रहा है। ऐसे में त्वचा झुलसने लगती है। रंग काला पड़ने लगता है और इसमें जलन भी होती है। इसके अलावा सूरज की किरणों से शरीर के खुले भाग में एलर्जी की समस्या अधिक देखने को मिल रही है। इसमें लाल दाने और चकत्ते पड़ जाते हैं। खुजली भी होती है। वहीं, तापमान अधिक बढ़ने पर शरीर में घमोरियां होने लगती हैं। इसके दाने खुजली, चुभन और जलन पैदा करते हैं।

त्वचा की ऐसे करें देखभाल

मेडिकेटेड सनस्क्रीन लगाएं।

– घर से बाहर निकलते समय खुद को अच्छे से ढककर निकलें।

– खुजली, दाने और चकत्ते पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से दवा लें।

-पानी पीने मे कतई भी कोताही ना बरते थोडी थोडी देर बाद सामान्य तापमान वाला पानी पीते रहे और शरीर में पानी की कमी न होने दें ।

You may have missed

Share