January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मंहगा पडा आपदा मे अवसर तलाशना, रायपुर पुलिस ने दो वाहन किये सीज

करोना काल मे मोदी जी ने एक स्लोगन दिया था ,आपदा मे अवसर तलाशने चाहिए इस कथन को रायपुर के बुरी माफियाओ ने सही साबित कर दिया जहा एक तरफ मालदेवता के सरखेत मे आई प्राकृतिक आपदा ने कई घरो के चिराग बुझा दिये थे सरखेत से बही लाशे पानी के सैलाब मे बह कर कही से कही चली गई शासन, प्रशासन मशीनो से खुदाई करा कर लाशे ढूंढने मे लगा है लेकिन खनन माफियाओ ने नदी मे बह कर आई बजरी को ठिकाने लगाना बंद नही किया जिसके चलते आज पुलिस को अपना रूप दिखाना पड गया और मालदेवता चौकी इंचार्ज ने इस अवैध खनन मे लगी दो महेन्द्रा बैलेरो पिकअप को पकड कर सीज करना पडा उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक * जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन / ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु दिए गए आदेश के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध टीम गठित की गई।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.08.2022 को मालदेवता क्षेत्र में वाहन UK 07CA 6528 के चालक विजेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम सोडा सरोली रायपुर देहरादून व दूसरी गाड़ी चेसिस नंबर MA1ZC4GHRB1L60 चालक सूरज पुत्र राजेश निवासी ग्राम सोडा सरोली रायपुर देहरादून को मालदेवता क्षेत्र में अवैध खनन करते एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा उक्त वाहन को सीज किया गया।
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“””””

01-Si राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता
02- का0612 प्रदीप सिंह
03-का094 अंकित रोड

You may have missed

Share