बिधौली के एक इंस्टीयूट के छात्र ने थाना प्रेमनगर मे अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की तहरीर दी है जिसमे छात्र ने अपने साथी*काॅलेज के छात्रों द्वारा साथी छात्र से वसूली व मार पीट करने का आरोप लगाया जिसमें 03 छात्रों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है प्राप्त सूचना के आधार पर दि0 28/11/22 को वादी द्वारा तहरीर दी कि दि0 27/11/22 की रात्रि में जब वह अपने हाॅस्टल रूम में पढाई कर रहा था तो 03 लडकों द्वारा उसके कमरे में आकर वादी को शराब का नशा कराकर उसके कपडे उतारे व वीडियो बनायी।इसके पश्चात उक्त वीडियो को वायरल करके ₹60000 मांगे व मार पिटाई की।उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-275/22 धारा-323,384 भादवि पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बिधौली द्वारा की जा रही है।
More Stories
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त
मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र आश्रितों को किये नियुक्ति पत्र वितरित