August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साथी छात्रो ने ही बना दिया एमएमएस, पहले पिलाई शराब फिर उतारे कपडे और बना दिया एमएमएस,अब मांग रहे रूपये 60,000 हजार,पुलिस जुटी जांच मे।

बिधौली के एक इंस्टीयूट के छात्र ने थाना प्रेमनगर मे अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की तहरीर दी है जिसमे छात्र ने अपने साथी*काॅलेज के छात्रों द्वारा साथी छात्र से वसूली व मार पीट करने का आरोप लगाया जिसमें 03 छात्रों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है प्राप्त सूचना के आधार पर दि0 28/11/22 को वादी द्वारा तहरीर दी कि दि0 27/11/22 की रात्रि में जब वह अपने हाॅस्टल रूम में पढाई कर रहा था तो 03 लडकों द्वारा उसके कमरे में आकर वादी को शराब का नशा कराकर उसके कपडे उतारे व वीडियो बनायी।इसके पश्चात उक्त वीडियो को वायरल करके ₹60000 मांगे व मार पिटाई की।उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-275/22 धारा-323,384 भादवि पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बिधौली द्वारा की जा रही है।

You may have missed

Share