August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बेखौफ बदमाशो ने मीनी बैक संचालक से हथियारो के बल पर दिया लूट को अंजाम

रिपोर्ट = राजीव शास्त्री बहादराबाद

शनिवार का दिन बदमाशो के नाम रहा पहले डोईवाला मे कैबिनेट मंत्री के भाई का घर डकैतो ने खंगाला उसके बाद हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र मे पंजाब नेशनल बैंक की मीनी ब्रांच संचालक से हथियारो के दम पर लूट को अंजाम दे दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ब्रांच के संचालक के साथ हथियार के बल से एक लाख तेइस हजार की लूट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात दो बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बोंगला निवासी विनोद चौहान ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि वह दादुपुर गोविंदपुर स्थित पीएनबी की मिनी ब्रांच में बैंक मित्र का कार्य करता है शुक्रवार की देर रात को वह ब्रांच से स्कूटी पर बहादराबाद की ओर आ रहा था जैसे ही वह बाल सदन स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार दो युवको ने उसका रास्ता रोककर असलाह उसकी कनपटी पर रखकर उसे धक्का दे दिया और केश से भरा बेग लूटकर फरार हो गये। बेग में नगद एक लाख तेईस हजार रुपये, मोबाइल फ़ोन, चेक बुक व जरूरी कागजात थे। जिसपर पीड़ित विनोद चौहान ने थाना बहादराबाद में अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया । लाखो रूपये की लुट की वारदात को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चार पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम सलेमपुर, दादुपुर गोविन्द पुर, शांतरशाह, बेलङा अन्य स्थानों पर बदमाशो की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि जगह जगह सीसीटीवी कैमरों में बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आ रहे है उनकी पहचान की जा रही है। लूट के मामले में शामिल उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि लूट का खुलासा जल्द से जल्द किया जायेगा।

You may have missed

Share