August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ट्युशन नही जाने पर पिता ने डांटा,तो बना दी फिल्मी कहानी

फिल्मे और सीरीयल बच्चो के मन पर झूठी कहानी गढने का कितना खतरनाक असर डाल सकते इसका ताजा मामला आज थाना डोईवाला पर देखने को मिला जहा एक बालक आयु 8 से 9 वर्ष जो कि लच्छीवाला जंगल में लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिला उक्त बालक की सुरक्षा की दृष्टि पर थाने पर लाया गया, उक्त बालक ने बताया कि मुझे कुछ व्यक्ति अपहरण करके ले जा रहे थे उक्त अज्ञात लोगों ने मेरे मुंह में रुमाल लगा दिया था और फिर मैं बेहोश हो गया था जंगल के बीच में अचानक में होश आने पर मै गाड़ी से भाग गया ये लोग मुझे गाड़ी में ले जा रहे थे से मैं छूटकर भागा हूं और जंगल में छुप गया था, और काफी देर बाद जब ये लोग जंगल से निकलकर आया हूं, उक्त बालक द्वारा बताई गई घटना काल्पनिक व मनगढ़ंत प्रतीत होने का शक हुआ जिस पर तुरंत उक्त बालक लावारिस रूप से मिलने पर *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा मामले की गंभीरता पर तुरंत संज्ञान लेते हुए *सोशल मीडिया वह स्थानीय/निजि स्रोतों* के माध्यम से उक्त बालक मिलने के संबंध में *व्यापक रूप से प्रचार प्रसार* किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को सूचना मिली लोग तो बालक ग्राम माधोपुर सलीयर रुड़की जनपद हरिद्वार का रहने वाला है, प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस चौकी सालियर रुड़की में स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उक्त बालक के संबंध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि ये बालक अपने पिता के साथ गुल्लर घाटी में रह रहा है, जिस पर आने वाला पुलिस द्वारा इसके पिता से संपर्क किया गया तथा थाने पर बुलाकर उपरोक्त बालक को सकुशल परिवारजनों के सपुर्द कर दिया गया। उपरोक्त बालक के परिजनों ने बताया कि उक्त बच्चे को ट्यूशन के लिए भेजा गया था लेकिन ट्यूशन में जाने की वजह से उसने बहाना बनाया उपरोक्त बालक को डांटा था जिससे नाराज होकर घर से चला गया था।

You may have missed

Share