आज पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय ने पुलिस लाइन देहरादून द्वारा अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीणों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्घायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत है।
01- श्री विक्रम सिंह नेगी, उ0नि0स0पु0,
02- श्री बलवन्त सिंह, उ0नि0स0पु0,
03- श्री मौ0 तहसीन खान, सहायक उपनिरीक्षक
04- श्री भास्कर भारती, सहायक उपनिरीक्षक (एम), 05- श्री मोहन प्रसाद, मु0आ0 11 स0पु0,
06- श्री गोपाल सिंह, मु0आ0(प्रो0) 77 ना0पु0,
07- श्री प्रकाश चन्द्र, कुक,
विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के परिवारजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
हाइटेक नक़ल माफियाओ पर पड़ी एसएसपी नैनीताल पुलिस की धोबी पँछाड़,एसएससी की परीक्षा मे नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,हल्द्वानी पुलिस और एसओंजी टीम ने नक़ल कराने वाले गिरोह के 9 मोहरो को किया गिरफ्तार !
सगे चाचा को ठिकाने लगाने वाले सन्नी अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुक़दमा हुआ दर्ज़, चैंपियन की पत्नी देवियानी सिंह ने करीब 50 लाख रूपये हड़पने का लगाया आरोप, पापी भतीजे के चक्रव्यूह मे फ़सा सन्नी का चाचा और उसका बेटा !
लगातर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर, देहरादून पुलिस ने नदी नालो के किनारे रहने वालो को किया सचेत, लाउड हैलर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की कि अपील !