August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शातिर दिमाग भी नही आया अभियुक्त के काम, अपना घर छोड़कर किराये के मकान मे रहना भी गया बेकार ,बार-बार फोन नम्बर बदलने का भी नही हुआ कोई फायदा,पांच से से फायर आरोपी को फिर भी कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार, देखे कहा और कौन?

 

एसएसपी देहरादून की बैटिंग के चले वांछित/फरार वांरटी अभियुक्तो की धरपकड हेतु दून पुलिस क्लीनस्वीप मोड पर चल रही है जिसके परिणामस्वरूप लगातार 05 वर्षाें से फरार चल रहा शातिर वारंटी अभियुक्त दून पुलिस के हत्थे चढ गया अभियुक्त के शातिर दिमाग का अंदाजा लगा सकते है कि अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये सभी हहथकंडे अपना कर बार-बार अपने रहने के स्थान व मोबाइल फोन नम्बर बदल-बदल कर पुलिस से बचने के ललगातार प्रयास कर रहा था और अपने स्वयं के घर को छोडकर किराये के मकान में रह रहा था प्राप्त सूचना के आधार पर मां0 न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानती वारंटो की शत प्रतिशत तामीली एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी प्रभारी/थानाध्यक्षों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जारी निर्देशों के क्रम में थाना राजपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा *मां0 एसीजेएम तृतीय कोर्ट के एन आई एक्ट के वाद संख्या: 3740/19* मे *पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे* अभियुक्त विनेश सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है तथा उसके द्वारा लगातार पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस का भी उपयोग किया जा रहा था, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर विगत 05 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त विनेश ठाकुर को जोहडी गांव से गिरफ्तार किया गया। जहां अभियुक्त अपने घर को छोडकर किराये के मकान में निवास कर रहा था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: विनेश सिंह ठाकुर पुत्र आनन्द सिंह ठाकुर निवासी: 3/4 आदर्श कालोनी लेन 3/4 दून विहार उम्र लगभग 47 वर्ष
*हाल निवास:* जोहडी गावं

*पुलिस टीम:*
01: उ0नि0विकेन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन
कां0 विकास , कां0 जितेन्द्र, हे0कां0 किरन एसओजी

 

You may have missed

Share