July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

काँवड मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का किया पर्दाफाश,गिरोह के सरगना सहित 3 सदस्य धर दबोचे, एक नाबालिग भी है, गिरोह में शामिल,आरोपियो के कब्जे से हरिद्वार, देहरादून व सहारनपुर उ0प्र0 आदि क्षेत्रो से चोरी की गयी 10 मोटर साईकिले बरामद की

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 14.07.2025 को वादी सन्नी कुमार पुत्र सतीश कुमार नि0 ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर थाना खानपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 UK 08 AY 5554 को अज्ञात चोर द्वारा पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 290/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत करवाया गया ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं थाना रानीपुर पुलिस क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के अपराधो की रोकथाम एवं वाहन चोरो की धरपकड हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सी0आई0यू0 हरिद्वार की टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया । जिसमें टीम द्वारा मेनअली पुलिसिंग एँव इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहे थे।

दिनांक 16.07.2025 को रानीपुर पुलिस टीम एंव सी0आई0यू0 हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोगो के अनावरण एवं अभियुक्तो की धरपकड हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी एवं सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये दौराने चैकिंग मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से अभियुक्तगण 1. सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार, 2- नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र-19 वर्ष व 3- एक नाबालिग विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार/संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की गयी मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 UK 08 AY 5554 की बरामदगी की गयी ।

 

आरोपी सुखदेव व नितिन द्वारा विस्तृत पूछताछ पर स्वयं की जरूरतो को पूरा करने के लिये हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर उ0प्र0 आदि क्षेत्रों से भी कई मोटर साईकिलें चोरी करना एवं इस अपराध में अपने साथ स्वयं के एक नाबालिक रिश्तेदार को भी शामिल करना बताया, तथा चोरी की गयी मोटर साईकिलों को हरिद्वार लाकर टिबडी से आगे बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम की तरफ जाने वाली सडक से जंगल की ओर जाने वाली पगडंडी पर अन्दर जाकर झाडियों में छिपाना बताया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशांदेही पर झाडियो से 09 अन्य चोरी की मोटर साईकिले जिसमें 01 मो0सा0 थाना ज्वालापुर से चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित है, तथा अन्य बरामद हुयी मोटर साईकिलो की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा उनके चेचिस नंबर का हटाकर अब इन मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगह बेचना था जिसमें हमें एक अच्छा मुनाफा हो जाताl लेकिन पुलिस ने हमारे अरमानों पर पानी फेर दिया है l अभियुक्त पहले देहरादून में एक टेंट हाउस की दुकान में काम करते थे जहां इन्होंने मोटा मुनाफा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोर कर उनके नंबर एवं चेचिस नंबर बदलकर बेचने का प्लान बनाया था l

 

*नाम पता आरोपी-*

1- सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ।

2- नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ।

3- एक विधि विवादित किशोर

 

*बरामदगी-*

1-10 मोटर साइकिल

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*

1- मु0अ0सं0 290/25 धारा 303(2), 317(2),3(5) बी0एन0एस0 थाना रानीपुर

2- मु0अ0स0 488/24 धारा 379,411 भादवि थाना ज्वालापुर हरिद्वार

 

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर

2- व0उ0नि0 मनोहर रावत, कोतवाली रानीपुर

3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर

4- अ0उ0नि0 रीना कुंवर, कोतवाली रानीपुर

5- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर

6- हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर

7- हे0का0 300 प्रदीप अतवाडिया, कोतवाली रानीपुर

8- का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर

9- का0 1041 अर्जुन रावत, कोतवाली रानीपुर

10- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर

11- का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर

 

*सी0आई0यू0 टीम-*

1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी

2- का0 वसीम

You may have missed

Share