
राजीव गांधी स्टेडियम रायपुर मे आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच देखने जाने वालो के उत्साह और पुलिस के बनाये रूट प्लान के प्रचार प्रसार के कारण आम लोगो को दो दो घंटे जाम के झाम मे फंसना पडा जिसका सबसे कारण दर्शको और आम लोगो को सही रूप प्लान की जानकारी का अभाव रहा शाम के समय वैसे ही लोगो के घर जाने का होता है और मैच का समय भी शाम का होने के चलते नौकरी पेशा लोग कई कई घंटे जाम मे फसे रहे लोगो की माने तो केवल एक किलोमीटर के रास्त को पूरा करने मे दो से तीन घंटे लगा कर घर पहुचे



More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस