राजीव गांधी स्टेडियम रायपुर मे आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच देखने जाने वालो के उत्साह और पुलिस के बनाये रूट प्लान के प्रचार प्रसार के कारण आम लोगो को दो दो घंटे जाम के झाम मे फंसना पडा जिसका सबसे कारण दर्शको और आम लोगो को सही रूप प्लान की जानकारी का अभाव रहा शाम के समय वैसे ही लोगो के घर जाने का होता है और मैच का समय भी शाम का होने के चलते नौकरी पेशा लोग कई कई घंटे जाम मे फसे रहे लोगो की माने तो केवल एक किलोमीटर के रास्त को पूरा करने मे दो से तीन घंटे लगा कर घर पहुचे
More Stories
साथी फाउंडेशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की मुलाक़ात, सहस्त्रधारा की घाटियों में जल्द लाइट लगाने का दिया आश्वान !
परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओ को रोकने और दुर्घटना के उपरांत घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम, सन 2030 तक सड़क दुर्घनाओ को 50 % कम करने का रखा लक्ष्य !
एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण !