December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रोड सेफ्टी मैच के चलते मालदेवता से रायपुर स्टेडियम रोड ,थानो से रायपुर स्टेडियम पर लगा कई किलोमिटर लम्बा जाम

 

 

राजीव गांधी स्टेडियम रायपुर मे आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच देखने जाने वालो के उत्साह और पुलिस के बनाये रूट प्लान के प्रचार प्रसार के कारण आम लोगो को दो दो घंटे जाम के झाम मे फंसना पडा जिसका सबसे कारण दर्शको और आम लोगो को सही रूप प्लान की जानकारी का अभाव रहा शाम के समय वैसे ही लोगो के घर जाने का होता है और मैच का समय भी शाम का होने के चलते नौकरी पेशा लोग कई कई घंटे जाम मे फसे रहे लोगो की माने तो केवल एक किलोमीटर के रास्त को पूरा करने मे दो से तीन घंटे लगा कर घर पहुचे

 

Share