राजीव गांधी स्टेडियम रायपुर मे आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच देखने जाने वालो के उत्साह और पुलिस के बनाये रूट प्लान के प्रचार प्रसार के कारण आम लोगो को दो दो घंटे जाम के झाम मे फंसना पडा जिसका सबसे कारण दर्शको और आम लोगो को सही रूप प्लान की जानकारी का अभाव रहा शाम के समय वैसे ही लोगो के घर जाने का होता है और मैच का समय भी शाम का होने के चलते नौकरी पेशा लोग कई कई घंटे जाम मे फसे रहे लोगो की माने तो केवल एक किलोमीटर के रास्त को पूरा करने मे दो से तीन घंटे लगा कर घर पहुचे
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !