दिनांक 04.12.2022 को *स्थानीय निवासी पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल* ने थाना पैठाणी पर *अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले* जाने के सम्बन्ध प्रथम सूचना रिर्पोट अंकित करायी। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर *थाना पैठाणी पर मु0अ0सं0-17/2022, धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट के सुपुर्द की गयी। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुये अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा *अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी* कर दिनांक 12.12.2022 को अपहृता को *जितोली पुल पैठाणी के पास से बरामद अभियुक्त मनोज* पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम-सौठ, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल को *गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही* की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में *धारा 366/376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी* की गयी।
*पुलिस टीमः-*
• महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट
• आरक्षी कमल सिंह
• होमगार्ड 1475 हर्ष पाल सिंह

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया