लंबे समय से निगम के वार्ड नम्बर 59 का सीमान्त क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है इस क्षेत्र मे ना तो सफाई व्यवस्था दुरूस्त है और ना ही स्ट्रीट लाईटो की मरम्मत हो रही है इस क्षेत्र को नेताओ ने आपनी राजनीति के कारण नगर निगम मे समायोजित कर लिया लेकिन वार्ड को मूल भूत सुविधाऐ देने के मामले मे फिसड्डी साबित हो रहे है क्षेत्र वासीयो का कहना है कि जब से यहा पर स्ट्रीट ल्ईटे लगी है तभी से इस क्षेत्र की करीब दस लाईटे खराब पडी है लोगो का आरोप है कि कम से कम पचास बार नगर निगम के अधिकारीयो को सूचना दे दी गई है लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला जिसके चलते ब्रह्मपुरी के लोग अपने आप को ठगे से महसूस कर रहे है और अब सोच रहे है कि हम जब ग्रामीण क्षेत्र मे थे तो ज्यादा सुखी थे ।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार