August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नगर निगम की लापरवाही के चलते सडक पर अंधेरे का साम्राज्य,दो महीने से खराब पडी स्ट्रीट लाईटो की नही ले रही सुध,क्षेत्र वासी शिकायत कर कर के हो चुके परेशान,ना पार्षद और ना नगर निगम ले रहा संज्ञान।

लंबे समय से निगम के वार्ड नम्बर 59 का सीमान्त क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है इस क्षेत्र मे ना तो सफाई व्यवस्था दुरूस्त है और ना ही स्ट्रीट लाईटो की मरम्मत हो रही है इस क्षेत्र को नेताओ ने आपनी राजनीति के कारण नगर निगम मे समायोजित कर लिया लेकिन वार्ड को मूल भूत सुविधाऐ देने के मामले मे फिसड्डी साबित हो रहे है क्षेत्र वासीयो का कहना है कि जब से यहा पर स्ट्रीट ल्ईटे लगी है तभी से इस क्षेत्र की करीब दस लाईटे खराब पडी है लोगो का आरोप है कि कम से कम पचास बार नगर निगम के अधिकारीयो को सूचना दे दी गई है लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला जिसके चलते ब्रह्मपुरी के लोग अपने आप को ठगे से महसूस कर रहे है और अब सोच रहे है कि हम जब ग्रामीण क्षेत्र मे थे तो ज्यादा सुखी थे ।

You may have missed

Share