January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।

 

पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड के निर्देशन में प्रदेशभर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की तलाश तथा उनके सुरक्षित पुनर्वास के उद्देश्य से दिनांक 01.01.2026 से 28.02.2026 तक (02 माह) विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माइल” संचालित किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), कोटद्वार द्वारा लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत गुमशुदा व्यक्तियों की खोजबीन कर उन्हें सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 29.01.2026 को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा राजस्व क्षेत्र पैडुलस्यूं में पंजीकृत गुमशुदगी मु0अ0सं0-01/24, धारा 140(3) BNS के संबंध में कार्यवाही की गई। उक्त प्रकरण में वादी अमित रावत द्वारा अपनी पत्नी सरिता देवी, निवासी पैडुलस्यूं, जनपद पौड़ी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गुमशुदा महिला दिनांक 17.08.2024 को अपने ससुराल परसुण्डा खाल से लापता हो गई थी। ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत एएचटीयू टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस के आधार पर की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप गुमशुदा महिला की उपस्थिति रघुनाथपुर डाकघर, जनपद अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में होने की पुष्टि हुई, जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा वहा पहुंचकर महिला को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया।

जहां गुमशुदा महिला द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में दीपक शर्मा निवासी रघुनाथपुर, जनपद अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के निवास पर रहकर उनके माता-पिता की सेवा कर रही है तथा वहां स्वेच्छा से, सुरक्षित एवं संतोषजनक स्थिति में है। महिला ने यह भी बताया कि अपने ससुराल में पति द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने एवं निर्वाह हेतु आवश्यक खर्च न दिए जाने के कारण वह मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान थी, जिस कारण उसने स्वयं के निर्णय से घर छोड़ा था साथ ही महिला द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह वर्तमान में वापस ससुराल नहीं जाना चाहती है।

उक्त संबंध में पुलिस टीम द्वारा वादिनी के पति अमित रावत को समुचित रूप से अवगत कराते हुए नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

*पुलिस टीम*

1. महिला उपनिरीक्षक सुमन लता

2. हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह

3. कांस्टेबल दिनेश दिलवाल

4. कांस्टेबल सत्येंद्र लखेड़ा

5. म0का0 विद्या मेहता

You may have missed

Share