September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस और एसओजी के सामुहिक प्रयास से 25 हजारी शातिर पहुचा हवालात,एक साल से चल रहा था फरार,नशे के कारोबार के काले कारोबार का है मास्टर-माईंड

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, लगातार एक वर्ष से फरार चल रहे 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का शातिर ईनामी अपराधी किया गिरफ्तार ।*
*=========================*

दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल* एवं सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेश पंवार* के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी* द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई । इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष, 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का ईनामी अपराधी को आईएसबीटी बस अड्डे के प्रवेश द्वार से गिरफ्तार किया गया । जो कि विगत 01 वर्ष से मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने के मामलों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर मादक पदार्थो की तस्करी/ विक्री करने जैसे संगीन मामले दर्ज है । इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त-*

*=========================*

1- मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

*=========================*

1-मु0अ0सं0-395/2021 धारा-8/21/27ए एनड़ीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
*पर्यवेक्षण अधिकारी*
1- *श्रीमती सरिता डोबाल,* पुलिस अधीक्षक नगर महोदया।
2- *श्री सर्वेश पंवार*, सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सदर

*पुलिस टीम-*

*==================*

1-श्री सूर्य भूषण नेगी-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री मोहन सिंह व0उ0नि0 पटेल नगर।
3-उ0नि0 श्री बलदीप सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 चालक विपिन राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

*SOG टीम-*
*========================*

1-प्रभारी निरीक्षक *श्री मुकेश त्यागी*
2-उ0नि0 श्री सैंकी कुमार
3-कानि0 ललित
4-कानि0 पंकज
5-कानि0 अमित

You may have missed

Share