December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रात भर की बारिश के चलते खाले गदेरो ने मचाया कोहराम, किसी के घर में घुसा मलबा तो किसी की दूकान का किया काम तमाम, पहाड़ की सड़को का भी किया बुरा हाल !

लगातार चल रही बारिश के चलते मृत पड़े खालो ने भी अपने मुँह खोल दिये है जिसके चलते टिहरी क्षेत्र में घर दुकान और सड़को का काफ़ी नुकसान हो गया है आइये आपको आज टिहरी की सड़को का हाल बताते है फिलहाल * NH 707 (मसूरी बैंड – संतला देवी) मसूरी बैंड पर मालवा आने के कारण व जीवन आश्रम के नियर रोड पूरी तरह से टूटने के चलते band है NH 34 आमशेरा नागड़ी के पास मालवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है । SH 77 रानिपोखरी गुजराडा मार्ग मालवा आने के कारण अवरुद्ध है SH 31 देवप्रयाग गजा मार्ग अवरुद्ध है । SH 75 डाबरखाल कुरी गुरीयाली गजा नकोट मार्ग अवरुद्ध है ।SH 19 रायपुर कुमालाडा मार्ग अवरुद्ध है एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने सभी यात्रियों से अपील की है घर से निकलने से पहले सड़को की हालत जा पता कर ही घर से निकले !

 

You may have missed

Share