August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटद्वार पुलिस की निष्क्रियता के चलते गाड़ी घाट तिराहे पर लगा वाहनों का जाम, होमगार्ड भी नदारद — कोटद्वार पुलिस और यातायात पुलिस के प्रति लोगों में देखा गया गहरा आक्रोश।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस एवं यातायात पुलिस की घोर निष्क्रियता के चलते गाड़ी घाट तिराहे पर आज भी वाहनों का कई-कई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों में कोटद्वार पुलिस और यातायात पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला। गाड़ी घाट एक तरह से क्षिक्षा का हब माना जाता है। करीब एक दर्जन से अधिक स्कूल व कोचिंग सेंटर यहां हैं। गाड़ी घाट तिराहे पर अक्सर सुबह स्कूल खुलने और दोपहर बंद होने के समय तो जाम की स्थिति बनी ही रहती है। इसके अलावा शाम को वाहनों का दबाव अधिक रहता है। गाड़ी घाट तिराहा ग्रांसटन गंज, हेलीपैड, गिवंई स्रोत, सिद्ध बली मंदिर, झूलापुल बस्ती, राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत सनेह क्षेत्र के लगभग डेढ दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। पिछले दिनों लगे जाम के दौरान इस तिराहे पर दो होमगार्ड की डयूटी लगाई गई थी, लेकिन दो दिन पूर्व उन्हें यहां से हटा दिया गया है। यही नहीं, तमाम नाबालिग तिराहे से स्कूटी व मोटर साइकिल से गुजर रहे हैं, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाबालिगों को वाहन न चलाने के निर्देशों की नाबालिग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां तैनात चीता पुलिस के नदारद रहने से उसकी कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, जबकि गाड़ी घाट तिराहे से सटा झूलापुल बस्ती और लकड़ी पड़ाव क्षेत्र संवेदनशील स्थानों में माना जाता है। झूलापुल बस्ती तो नशे के कारोबार का गढ़ है। बंटी-बबली से लेकर सरदार करनेल सिंह तक कई बार स्मैक और कच्ची शराब बेचने के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं और जिला बदर भी रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने गाड़ी घाट तिराहे पर दो पुलिसकर्मी अथवा होमगार्ड की सुबह स्कूल खुलने से लेकर शाम 8 बजे तक प्रतिदिन डयूटी लगाने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से की है।

You may have missed

Share