देहरादून
उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में नशे में धुत एक और डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तीमारदार उनसे एक मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह लड़खड़ाती आवाज में उन्हें जवाब दे रहे हैं। वीडियो में वह यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ‘हां मैंने ड्रिंक कर रखी है भई, मैं झूठ नहीं बोलूंगा।’
वायरल वीडियो देहरादून के रायपुर अस्पताल का बताया जा रहा है, वीडियो में दिख रहा डॉक्टर इमरजेंसी में तैनात है। तीमारदारों का आरोप है कि, उन्होंने शराब पी हुई थी, वीडियो रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद का है। इमरजेंसी में डॉक्टर के बारे में पूछने पर डॉक्टर साहब कहते हैं कि ये इतना बड़ा अस्पताल नहीं है, जो यहां विशेषज्ञ सुविधाएं मिल सकें।
बताया गया कि, वीडियो में दिखाने डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हैं और अब संविदा पर यहां तैनात है।वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब विभाग द्वारा मरीज और डॉक्टर की स्थिति के बारे में दस्तावेज खंगाले के साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जिसकी, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिल्ड बैक बैटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग-सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन ने की सेंदाई फ्रेमवर्क के तहत विभागीय प्रगति की समीक्षा, एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक