
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाने पर 02 लोगो को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहन सीजसीज़ कर दिये है आपको बता दे की डॉ० मंजूनाथ टी०सी० एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में जनपद नैनीताल में नशे शराब में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी* एवं अमित कुमार सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *दिनांक 30/01/2026* को विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी मल्ला गेट काठगोदाम में सघन चैकिंग अभियान के दौरान नशे शराब में
*1.* वाहन कार यूके04AH चालक 6833 हर्षित जोशी पुत्र हेमचंद जोशी निवासी हिम्मतपुर मोटाहल्दू बेरी पड़ाव लाल कुआं।
*2.* वाहन बुलेट UK01D9941 चालक नाम सुमित परिहार पुत्र जीवन सिंह परिहार निवासी मुझौली रानीखेत अल्मोड़ा को नशे शराब में वाहन चलाने पर अंतर्गत धारा 185 एमवी एक्ट में वाहन सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम*
▫️ उ0नि0 दिलीप कुमार
▫️हेड कांस्टेबल प्रताप गडिया
▫️कानि0 योगेश कुमार

More Stories
ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस ने कसी कमर,नगर की पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए सीएलजी बैठक में बनी रणनीति !
ग्रामीण आजीविका को मिला संबल, रीप परियोजना से 1575 ग्रामीणों को मिले कृषि यंत्र,स्मार्ट मोबाइल के साथ 42 पशु सखी करेंगे पशुओं का बेहतर इलाज,ग्रामीण विकास के लिए पशु सखी से बेहतर विकल्प कोई नहीं-गणेश जोशी !